नई दिल्ली: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बचे दोनों मैच जीतने होंगे. टीम एक मुकाबले में 4 नवंबर शनिवार को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी. हालांकि मैच में बारिश खलल डाल सकती है. लगातार 4 जीत से शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की लय बिगड़ गई है. उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा. इससे उसके 7 मैचों में 8 अंक हैं. वहीं पाकिस्तान के 7 मैचों में 6 अंक हैं. टूर्नामेंट की बात करें, टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की फॉर्म भी अच्छी नहीं रही है. 3 अर्धशतक के बावजूद वे अब तक शतक नहीं लगा सके हैं. मोहम्मद रिजवान और ओपनर अब्दुल्लाह शफीक लय में हैं. दोनों की बैटर शतक भी लगा चुके हैं. इसके अलावा फखर जमां ने चोट के बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 81 रन की पारी खेली. इसने भी टीम के मनोबल को बढ़ाया है. मिडिल ऑर्डर में सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद भी कुछ खास नहीं कर सके हैं.