Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वनडे फॉर्मेट के बादशाह हैं रोहित शर्मा : Aakash Chopra

नई दिल्लीः रोहित शर्मा के शानदार रिकॉर्ड-तोड़ शतक के बाद भारत ने विश्व कप में अफगानिस्तान पर आठ विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के बाद हर तरफ हिटमैन की चर्चा है, और इस कड़ी में पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है। बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित ने केवल 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और विश्व कप में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Jalandhar कुल्हड़ पिज्जा के बाद अब Ludhiana के इस मशहूर कपल की अश्लील वीडियो हुई लीक, पढ़ें पूरी खबर

साथ ही हिटमैन ने महान कपिल देव द्वारा बनाए गए 40 साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। रोहित की 84 गेंदों में 131 रन की पारी, जो इस प्रारूप में उनका 31वां शतक भी है। इस पारी ने उन्हें वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाला खिलाड़ी भी बना दिया और सचिन तेंदुलकर के छह शतक के लंबे समय से चले आ रहे विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Kulhad Pizza Viral Video मामले में आया नया मोड़, जानें केस से जुड़ी बड़ी अपडेट

चोपड़ा ने जियो सिनेमा के दैनिक स्पोर्ट्स शो आकाशवाणी पर कहा, ‘रोहित ने छक्का मारना बहुत आसान बना दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिलता। रोहित शर्मा एक बेस्ट वनडे खिलाड़ी हैं। जब भी वह शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो मैच हमेशा एकतरफा होता है।’

Exit mobile version