Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rohit Sharma का बल्ले से संघर्ष मानसिक है, तकनीकी नहीं : Virender Sehwag

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट में पिछले एक दशक में सबसे शानदार बल्लेबाजों में से दो विराट कोहली और रोहित शर्मा मंगलवार को आमने-सामने होंगे। लेकिन दोनों प्रतिष्ठित बल्लेबाज चल रही प्रतियोगिता में विपरीत यात्र से गुजर रहे हैं। रोहित इस सीजन में रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन विराट शानदार फॉर्म में हैं और तेजी से रन बना रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि रोहित की समस्या तकनीकी नहीं बल्कि मानसिक है। स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए सहवाग ने कहा, ‘‘रोहित शर्मा गेंदबाजों से नहीं बल्कि खुद से जूझ रहे हैं। मेंटल ब्लॉक है। उनकी बल्लेबाजी तकनीक से कोई दिक्कत नहीं है। उनके दिमाग में कुछ भ्रम चल रहा है। लेकिन जिस दिन वह चलेंगे, वह पिछले सभी मैचों की भरपाई कर लेंगे।’’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर ने लगातार रन बनाने के लिए कोहली की तारीफ की और इसे उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा करार दिया। ‘‘विराट कोहली में हमेशा रन बनाने की ललक रही है। आप एक सीजन, दो या तीन सीजन में ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते हैं, लेकिन अगर आप लगातार 15 सीजन ऐसा करने में सफल रहते हैं तो इसका श्रेय आपकी मेहनत के परिणाम को जाता है। विराट ने पिछले 15 सालों में जो किया है वह वाकई काबिले तारीफ है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच ने दावा किया कि मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज भ्रमित दिखते हैं और उन्हें सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ से सीखने की जरूरत है। ‘‘मुम्बई का ओपनिंग कॉम्बिनेशन भ्रमित लग रहा है कि वे बहुत जोखिम उठा रहे हैं। वे सभी गेंदों को हिट करना चाह रहे थे। उन्हें रुतुराज गायकवाड़ से सीखना चाहिए, वह बीच में इतने शांत रहते हैं और ढीली गेंदों को हिट करते हैं।’’ इस बीच, केकेआर और पीबीकेएस के बीच मैच आखिरी ओवर की रोमांचक जीत में समाप्त हुआ और यह आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह की उनकी स्टार जोड़ी थी, जिसने मैच की आखिरी गेंद पर विजयी रन बनाकर केकेआर को जीत दिलाई।

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लगातार अपना कद बढ़ाने के लिए रिंकू सिंह की तारीफ की। ‘‘रसेल जैसे खिलाड़ी को डिलीवरी की पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक रोटेट करने के लिए कहने का श्रेय रिंकू को जाता है। मेरे लिए यह आईपीएल की कहानी है।’’ इस बीच, हरभजन सिंह ने दावा किया कि रसेल का फॉर्म में वापस आना केकेआर के लिए अच्छी खबर है। ‘‘पीबीकेएस के खिलाफ जीत केकेआर को बहुत आत्मविश्वास देगी। उनके स्टार खिलाड़ियों आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने उनके लिए मैच समाप्त कर दिया। रसेल का अपने फॉर्म में वापस आना उनके लिए बड़ी खबर है।’’

Exit mobile version