हांगझोउ: चीन में चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत के सचिन खिलारी ने पुरुषों के गोला फेंक -एफ 46 में स्पर्धा में स्वर्ण पदक वहीं इस स्पर्धा के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रोहित ने कांस्य पदक जीता। आज यहां हुए मुकाबलों में सचिन खिलारी ने पुरुषों के शॉट पुट-एफ46 में 16.03 के विशाल थ्रो के साथ रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता वहीं रोहित ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 14.56 के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।