Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तीसरे वनडे में Sanju Samson को मिलना चाहिए मौका : Wasim Jaffer

मुंबईः भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जाना चाहिए। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जहां बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष तीन स्थानों पर काबिज हैं, वहीं केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर खेलते हैं। जाफर का मानना है कि पीठ की चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में सैमसन को नंबर चार पर खेलना चाहिए।

जाफर ने कहा, कि ‘हमें देखना होगा कि तीसरे वनडे में प्रबंधन सूर्यकुमार यादव के साथ रहता है या नहीं। अन्यथा, संजू सैमसन को मौका देना गलत विकल्प नहीं होगा क्योंकि मौका मिलने पर उन्होंने अच्छा खेला है और वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं।’’ गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा साल 2022 के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी चुने गये सूर्यकुमार एकदिवसीय क्रिकेट में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके हैं। उन्होंने अपनी पिछली नौ एकदिवसीय पारियों में मात्र 110 रन जोड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मुंबई और विशाखापटनम में खेले गये मैचों में वह पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए।

जाफर ने स्टार्क की ताकत का अनुमान नहीं लगाने के लिए भी सूर्यकुमार की आलोचना की। उन्होंने कहा, कि ‘हमें सूर्यकुमार यादव से सहानुभूति हो सकती है, क्योंकि उन्होंने पहली गेंद का सामना किया जो 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आई थी। इसमें कोई शक नहीं कि जब बाएं हाथ का तेज गेंदबाज गेंद को वापस अंदर लाने की कोशिश करता है तो यह चुनौतीपूर्ण होता है। उन्हें यह अनुमान लगाना चाहिए था कि जब स्टार्क गेंदबाजी करेंगे, तो वह स्टंप्स पर हमला करेंगे और गेंद को ¨स्वग कर सकते हैं। सूर्यकुमार के बरक्स, संजू सैमसन ने 11 मैचों में 66.00 के स्वस्थ औसत के साथ 330 रन बनाए हैं। भारत 22 मार्च को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलेगा।

Exit mobile version