Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टेस्ट मैच सीरीज में मोहम्मद रिजवान की जगह सरफराज को मिला मौका

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। चार दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 77 रन बनाए। वह अभी भी न्यूजीलैंड की पहली पारी के स्कोर से 97 रन पीछे है। मेहमान कीवी टीम ने इससे पहले 9 विकेट पर 612 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 200 रन केन विलियमसन ने बनाए।

इस मुकाबले में पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली थी। रिजवान की जगह सरफराज अहमद को खेलने का मौका मिला है। हालांकि रिजवान सबस्टीट्यूट फील्डर मैच में फील्डिंग करते जरूर दिखाई दिए। हालांकि रिजवान मुकाबले में फील्डिंग करते दिखे क्योंकि बाबर आजम समेत तीन खिलाड़ी वायरल फ्लू के चलते मैदान पर उतरने में असमर्थ थे। सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों का फील्डिंग करना तो आम बात है लेकिन हद तब हो गई जब रिजवान कप्तानी करने लगे और वह फील्ड सेटिंग करने में भी मशगूल दिखे। क्रिकेट के नियमानुसार यह बिल्कुल जायज नहीं था क्योंकि सब्स्टीट्यूट प्लेयर को कप्तानी करने की इजाजत नहीं होती है।

Exit mobile version