IPL 2024 के पहले 21 मैचों का शैड्यूल जारी; पहले फेज में मोहाली में होगा सिर्फ एक ही मैच

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2024 के 21 मैचों का शैड्यूल वीरवार को जारी कर दिया गया। आम चुनाव के कारण इस सीजन का पूरा शैड्यूल जारी नहीं हुआ है

मुंबई: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2024 के 21 मैचों का शैड्यूल वीरवार को जारी कर दिया गया। आम चुनाव के कारण इस सीजन का पूरा शैड्यूल जारी नहीं हुआ है। दूसरे फेज का शैड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जारी होगा। पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शैड्यूल घोषित हुआ है। मोहाली में 23 मार्च को मात्र एक मैच जो पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में खेला जाएगा। पहले फेज में 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे, इनमें 4 डबल हैडर शामिल होंगे। इस सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफैंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहले फेज का शैड्यूल

टीम  तिथि   टाइम    स्थान       

चेन्नई बनाम बेंगलूर 22 मार्च 7:30 चेन्नई
पंजाब बनाम दिल्ली 23 मार्च 3:30 मोहाली
कोलकाता बनाम हैदराबाद 23 मार्च 7:30 कोलकाता
राजस्थान बनाम लखनऊ 24 मार्च 3:30 जयपुर
गुजरात बनाम मुंबई 24 मार्च 7:30 अहमदाबाद
बेंगलूर बनाम पंजाब 25 मार्च 7:30 बेंगलूर
चेन्नई बनाम गुजरात 26 मार्च 7:30 चेन्नई
हैदराबाद बनाम मुंबई 27 मार्च 7:30 हैदराबाद
राजस्थान बनाम दिल्ली 28 मार्च 7:30? जयपुर
बेंगलूर बनाम कोलकाता 29 मार्च 7:30 बेंगलूर
लखनऊ बनाम पंजाब 30 मार्च 7:30 लखनऊ
गुजरात बनाम हैदराबाद 31 मार्च 3:30 अहमदाबाद
दिल्ली बनाम चेन्नई 31 मार्च 7:30 विजाग
मुंबई बनाम राजस्थान 01 अप्रैल 7:30? मुंबई
बेंगलूर बनाम लखनऊ 02 अप्रैल 7:30 बेंगलूर
दिल्ली बनाम कोलकाता 03 अप्रैल 7:30 विजाग
गुजरात बनाम पंजाब 04 अप्रैल 7:30 अहमदाबाद
हैदराबाद बनाम चेन्नई 05 अप्रैल 7:30 हैदराबाद
राजस्थान बनाम बेंगलूर 06 अप्रैल 7:30 जयपुर
मुंबई बनाम दिल्ली 07 अप्रैल 3:30 मुंबई
लखनऊ बनाम गुजरात 07 अप्रैल 7:30 लखनऊ

- विज्ञापन -

Latest News