Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Scheffler ने Hero World Challenge का खिताब जीता, जानिए कैसा रहा मुकाबला  

नासाउ (बहामास): दुनिया के नंबर एक गोल्फर स्कॉटी शेफलर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पहली बार हीरो वर्ल्ड चैलेंज का खिताब जीता जबकि टूर्नामेंट के मेजबान टाइगर वुड्स ने अच्छी वापसी की। शेफलर ने अंतिम दौर से पहले तीन शॉट की बढ़त बना रखी थी।

उन्होंने अंतिम दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेला और अपना कुल स्कोर 268 तक पहुंचाया। उन्हें खिताब जीतने पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार मिला। मैट फिट्ज़पैट्रिक ने अंतिम दौर में आठ अंडर 64 का कार्ड खेला जिससे वह पांच स्थान आगे बढक़र दूसरे नंबर पर रहे।

जस्टिन थॉमस ने पांच अंडर 67 के कार्ड से अपना कुल स्कोर 272 पर पहुंचाया और तीसरा स्थान हासिल किया। सभी की निगाहें टाइगर वुड्स पर टिकी थी। उन्होंने अंतिम दौर में 72 का कार्ड खेला। इससे पहले शुरुआती तीन दिन उनका स्कोर 75, 70 और 71 रहा था।

 

Exit mobile version