Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रीय शिविर के लिए महिला सब जूनियर कोर ग्रुप का चयन

नयी दिल्ली: हॉकी इंडिया ने राउरकेला में 21 अगस्त से शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए शुक्रवार को 40 सदस्यीय महिला सब जूनियर कोर ग्रुप गठित किया। यह शिविर पूर्व भारतीय कप्तान रानी रामपाल की देखरेख में आयोजित किया जाएगा।हॉकी इंडिया ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय सब जूनियर चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।रसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में लगाए जाने वाले इस शिविर के बाद भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने के लिए यूरोप का दौरा करेगी।

शिविर के लिए तैयार किए गए इस कोर ग्रुप में गोलकीपरों में तारा शैलजा, होदाम पबित्र देवी, तनुजा जबकि रक्षकों में मुस्कान, रजनी केरकेट्टा, पार्वती टोपनो, सुष्मिता डुंगडुंग, अमीषा एक्का, हरजीत कौर, कोमल पाल, भाव्या, तमन्ना, प्रियंका शामिल हैं।मध्य पंक्ति में पुष्पा डांग, रोशनी आइंद, रितिका अहिरवार, लीशांगथेम नटाली चान, मुतुम प्रिया देवी, पूजा माझी, निशा दादेल, शरणजीत कौर, पूíणमा यादव, पूजा शामिल हैं।अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों में तुलसी कुप्पा, स्वीटी डुंगडुंग, जमुना कुमारी, लक्ष्मी, काजल, कृष्णा शर्मा, गुनगुन कौर, डोली भोई, दीपिका बरवा, तनुजा टोप्पो, करुणामिंज , बिनाती मिंज , मनीषा पटेल, वंदना पटेल, काजल, रविना और कीíत को कोर ग्रुप में जगह दी गई है।

Exit mobile version