Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Senthil, Revathi ITF World Tennis Tour J 300 टूर्नामेंट में भारत की चुनौती की करेंगे अगुआई 

नई दिल्ली: भारत के शीर्ष जूनियर खिलाड़ी सेंथिल कुमार और माया राजेश्वरन रेवती यहां डीएलटीए परिसर में छह जनवरी से शुरू हो रहे आईटीएफ जे300 प्रतियोगिता में क्रमश: लड़के और लड़कियों के वर्ग में भारत की चुनौती की अगुआई करेंगे।
पिछले सत्र में आईटीएफ जूनियर र्सिकट पर कई टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले सेंथिल के अलावा भारत के शीर्ष पांच खिलाड़ियों में शामिल हितेश चौहान (तीसरी रैंकिंग), अर्णव पापरकर (चौथी रैंकिंग) और वरूण वर्मा (पांचवीं रैंकिंग) भी लड़कों के वर्ग के मुख्य ड्रॉ में हिस्सा लेंगे। विदेशी खिलाड़ियों में दुनिया के 87वें नंबर के निकता बिलोजेत्र्सेव और तुकी के दुनिया के 111वें नंबर के खिलाड़ी हेदर केम गोकपिनर भी खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे।
लड़कियों के वर्ग में घरेलू खिलाड़ियों के अलाव बुल्गारिया की दुनिया की 51वें नंबर की खिलाड़ी योआना कोन्सटेनटिनोवा, दुनिया की 71वें नंबर की खिलाड़ी फ्रांस की एलिजाह इनिसान और उनकी हमवतन डेपहनी एमपेत्सी पेरिकार्ड (73) आकर्षक का केंद्र होंगी। अदा कुमरू (74) और पेत्र कोंजिकुसिक (75) लड़कियों के वर्ग में शीर्ष 100 में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं।
Exit mobile version