विज्ञापन

Serie A: रोमा ने युवेंटस को हराया, इंटर भी जीता

जियांलुका मंचिनी के शानदार गोल की मदद से रोमा ने सीरि ए फुटबॉल में युवेंटस को 1 . 0 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी ।मंचिनी ने दूसरे हाफ की शुरूआत में गोल दागकर रोमा को जीत दिलाई । अब उनकी टीम चैम्पियंस लीग क्वालीफिकेशन की दौड़ में चौथे स्थान पर.

जियांलुका मंचिनी के शानदार गोल की मदद से रोमा ने सीरि ए फुटबॉल में युवेंटस को 1 . 0 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी ।मंचिनी ने दूसरे हाफ की शुरूआत में गोल दागकर रोमा को जीत दिलाई । अब उनकी टीम चैम्पियंस लीग क्वालीफिकेशन की दौड़ में चौथे स्थान पर पहुंच गई ।

गोल औसत के आधार पर एसी मिलान रोमा के बाद पांचवें स्थान पर है जिसे फियोरेंटिना ने हराया। अन्य मुकाबल में इंटर मिलान ने लीसे को 2 . 0 से हराकर फिर दूसरा स्थान हासिल कर लिया । लाजियो तीसरे स्थान पर है । वहीं सैंपडोरिया ने सालेरनिताना से गोलरहित ड्रॉ खेला।

Latest News