Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में सात नए चेहरे

सेंट जोन्स: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में सात नए चेहरे शामिल किए हैं।क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुधवार को कहा कि टीम का नेतृत्व क्रैग ब्रैथवेट करेंगे, जबकि तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को नया उप कप्तान नियुक्त किया गया है।जिन सात नए खिलाड़ियों को टीम में लिया गया है, उनमें बल्लेबाज ज़ाचरी मैक्कासी, विकेटकीपर टेविन इमलाच, आलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज और केविन ंिसक्लेयर तथा तेज गेंदबाज अकीम जॉर्डन और शमर जोसेफ शामिल हैं।

टीम के अधिकारियों ने कहा कि जेडन सील्स कंधे की चोट के कारण जबकि जेसन होल्डर और काइल मेयर्स टी20 लीग में खेलने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।चयन समिति के अध्यक्ष डेसमंड हेंस ने कहा,‘‘कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की उपलब्ध नहीं होने के कारण टीम प्रभावित हुई है। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन हमें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है।’’

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 17 से 21 जनवरी के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। दूसरा मैच 25 से 29 जनवरी के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। यह दिन रात्रि टेस्ट मैच होगा। इसके बाद इन दोनों टीम के बीच तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।आॅस्ट्रेलिया दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम इस प्रकार है: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डासिल्वा, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोती, केमार रोच, केविन ंिसक्लेयर, टेविन इमलाच, शमर जोसेफ, ज़ाचरी मैक्कास्की।

Exit mobile version