Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

टेनिस चैंपियनशिप में शंकर और प्रिशा को फेनेस्टा ओपन का खिताब

 

नई दिल्ली: मणिपुर के शंकर हेइसनाम और महाराष्ट्र की प्रिशा शिंदे ने शनिवार को यहां उलटफेर करते हुए 28वीं फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्ग के खिताब जीते। सोलहवीं वरीयता प्राप्त शंकर ने तमिलनाडु के सातवीं वरीयता प्राप्त थिरुमुरुगन वी को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराकर लड़कों के अंडर-16 वर्ग में एकल खिताब जीता।

प्रिशा ने छठी वरीयता प्राप्त आनंदिता उपाध्याय को 6-1, 6-2 से हराकर बालिका एकल अंडर-14 का खिताब अपने नाम किया। तेलंगाना की रिशिता बासिरेड्डी ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की आइशी बिष्ट को 6-4, 6-3 से हराकर लड़कियों का एकल अंडर-16 खिताब जीता। लड़कों का एकल अंडर-14 का खिताब तेलंगाना के शीर्ष वरीयता प्राप्त हृतिक कटकम ने जीता। उन्होंने फाइनल में कर्नाटक के प्रकाश सर्रान को 6-4, 6-3 से हराया।

Exit mobile version