Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Champions Trophy का खिताब जीतने पर होगी धनवर्षा, ICC ने प्राइज मनी का किया ऐलान

दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम को 19.45 करोड़ रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में 2017 के संस्करण की तुलना में इस बार 53 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। उन्होंने बताया कि उप विजता टीम को 9.72 करोड़ रुपये दी जायेंगे। वही सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 4.86 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में हर मैच मैच पुरस्कार राशि के तौर पर अहम होगा, जहां ग्रुप स्तर पर प्रति मैच जीतने वाली टीम को 29.54 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।

पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 3.03 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.21 करोड़ रूपये दिये जायेंगे। इसके अलावा सभी आठ टीमों को आयोजन में भाग लेने के लिए प्रत्येक को 1.08 करोड़ रूपये अतिरिक्त मिलेंगे। 19 फरवरी से शुरु हो रही इस टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में जायेंगी। 1996 के बाद पाकिस्तान पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है।

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा, च्च्आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण का प्रतिनिधित्व करता है, एक टूर्नामेंट को पुनर्जीवित करना जो एकदिवसीय प्रतिभा के शिखर को उजागर करता है, जहां हर मैच महत्वपूर्ण है। पर्याप्त पुरस्कार खेल में निवेश करने और हमारे कार्यक्रमों की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ उल्लेखनीय है कि आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफ़ी शीर्ष आठ टीमों के बीच हर चार साल में खेली जाती है। वहीं महिला चैंपियंस ट्रॉफी पहली बार 2027 में टी-20 प्रारूप में खेली जाएगी।

Exit mobile version