Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्मृति मंधाना ने अपने नाम दर्ज किया ये खास रिकॉर्ड, भारत ने न्यूज़ीलैंड को हरा जीती सीरीज

Smriti Mandhana

Smriti Mandhana : भारत और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच चल रही सीरीज का तीसरा मैच भारत ने 6 विकटों से जीत लिया। बराबरी पर चल रही सीरीज का आखिरी मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण था। दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर चल रही थी, लेकिन भारत ने तीसरा मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली।

भारत ने निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड के 233 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्मृति के शतक और कप्तान हरमनप्रीत के अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने सीरीज अपने नाम की। मैच में स्मृति ने 100 और हरमनप्रीत ने 59 रनों की शानदार पारी खेली। मंधाना को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

स्मृति के शतकों का रिकॉर्ड –
भारत की स्टार बल्लाबाज स्मृति मंधाना की रिकॉर्ड शतकीय पारी की बदौलत टीम ने मैच जीत लिया। एकदिवसीय मैचों भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम हो गया है। स्मृति ने 137 के उच्चतम स्कोर के साथ 8 शतकों के अलावा 27 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। मंधाना ने 88 मैचों में 45 की औसत से 3690 रन बनाए हैं। स्मृति ने 88 मैचों में 8 शतक लगाकर पूर्व कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा। मिताली ने 232 मैचों में 7 शतक लगाए थे। तो वहीं शतकों के मामले में कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पीछे नहीं है। उन्होंने 135 मैचों में 6 शतक लगाए हैं।

स्मृति से आगे कौन?
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब स्मृति से ऊपर 6 खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग 15 शतक लगाकर शीर्ष पर हैं। लेनिंग ने 103 मैचों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है। उनके बाद न्यूजीलैंड की स्टार बल्लेबाज सूजी बेट्स हैं, उन्होंने 13 शतक लगाए हैं। इंग्लैंड की टेमसिन बेमोंट 10 शतक लगाकर तीसरे स्थान पर हैं।

Exit mobile version