Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Champions League football में वापसी करते हुए सोशिदाद ने इंटर मिलान के साथ खेला ड्रॉ

 

मिलान:रीयाल सोशिदाद ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में शानदार वापसी करते हुए पहली बार ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया। ग्रुप डी में मंगलवार को सोशिदाद ने इंटर मिलान से गोलरहित ड्रॉ खेला । इस परिणाम के साथ टीम ग्रुप डी में गोल औसत के आधार पर नेराजुरी से ऊपर शीर्ष पर रही। सोशिदाद ने अभी तक दो ही गोल गंवाये हैं और एक दशक बाद चैम्पियंस लीग में वापसी करते हुए पहले सत्र में अपराजेय रही है।

Exit mobile version