Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुछ खिलाड़ी एनसीए के स्थायी निवासी बन गए हैं, लगातार चार मैच नहीं खेल सकते : Ravi Shastri

नई दिल्लीः भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने देश के कुछ प्रमुख गेंदबाजों की चोट के प्रबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के स्थायी निवासी बन गए हैं। शास्त्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की ओर था जो पिछले आठ महीने में कम से कम तीन बार चोटिल हो चुके हैं जबकि नितिन पटेल की अगुवाई वाली एनसीए की खेल विज्ञान और मेडिकल टीम ने उन्हें फिट करार दिया था।

शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डिजिटल वीडियो में व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, कि ‘ऐसे भी कह सकते हैं कि पिछले तीन या चार साल में एनसीए को स्थायी ठिकाना बनाने वाले कई हैं। उन्हें जल्दी ही निवास की अनुमति मिल जाएंगी यानी वे कभी भी वहां जा सकते हैं जो अच्छी बात नहीं है।’’ चाहर को बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा कमर के फ्रेर के कारण सर्जरी करा चुके हैं।

अक्टूबर 2021 तक भारतीय टीम के कोच रहे शास्त्री ने हैरानी जताई कि इनमें से कुछ खिलाड़ी तो सारे प्रारूप भी नहीं खेलते हैं लेकिन लगातार चार टी20 मैचों में चार चार ओवर भी नहीं डाल सकते। उन्होंने कहा, कि ‘ये लगातार चार मैच नहीं खेल सकते। फिर एनसीए क्यों जाते हैं । तीन मैच बाद फिर एनसीए लौट आते हैं ।’ शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिये अच्छा संकेत है। मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की।

दिल्ली ने 172 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की । रोहित ने 65 रन बनाये जो 24 पारियों के बाद उनका पहला अर्धशतक है। शास्त्री ने कहा, कि ‘रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ दबाव का बखूबी सामना किया। उन्होंने मोर्चे से अगुवाई की। उनका फॉर्म में लौटना उनके और टीम के लिए अच्छा है।’’ उन्होंने कहा, कि ‘इस जीत से आगे के मैचों के लिए मुंबई का आत्मविश्वास बढ़ेगा।’’

इस बीच महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएं। चेन्नई को बुधवार को राजस्थान रॉयल्स से खेलना है जो बतौर कप्तान धोनी का 200वां मैच है। गावस्कर ने कहा, कि ‘मुझे उम्मीद है कि धोनी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएंगे, ताकि उन्हें दो तीन ओवर अधिक खेलने को मिले। वह बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं।

Exit mobile version