विज्ञापन

महिला खिलाड़ी को किस करने पर स्पेन फुटबॉल संघ के अध्यक्ष निलंबित

ज्यूरिख: अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की अनुशासनात्मक समिति ने महिला विश्व कप में स्पेन की जीत के बाद खिलाड़ी जेनी हर्मोसो का सिर पकड़कर उनके होंठों पर चुंबन करने के बाद हुए हंगामे के बीच शनिवार को स्पेन फुटबॉल महासंघ (आरएफईएफ) के अध्यक्ष लुइस रुबियालेस को 90 दिनों के लिये अस्थायी रूप से निलंबित कर.

ज्यूरिख: अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की अनुशासनात्मक समिति ने महिला विश्व कप में स्पेन की जीत के बाद खिलाड़ी जेनी हर्मोसो का सिर पकड़कर उनके होंठों पर चुंबन करने के बाद हुए हंगामे के बीच शनिवार को स्पेन फुटबॉल महासंघ (आरएफईएफ) के अध्यक्ष लुइस रुबियालेस को 90 दिनों के लिये अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

फीफा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘फीफा अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने हॉर्जे इवान पलासियो ने लुइस रुबियालेस को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल से संबंधित सभी गतिविधियों से अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है।’’ उल्लेखनीय है कि रुबियालेस शुक्रवार को इस्तीफा देने वाले थे, लेकिन उन्होंने पद छोड़ने से इनकार कर दिया। जब हर्मोसो ने कहा कि उन्होंने चुंबन के लिये सहमति नहीं दी थी तो आरएफईएफ ने उनके बचाव के लिये कानूनी कार्रवाई की धमकी दी।

अनुशासनात्मक समिति ने रुबियालेस और आरएफईएफ के अधिकारियों को हर्मोसो या उसके आसपास के लोगों से संपर्क नहीं करने का आदेश भी दिया। बयान में कहा गया, ‘‘लुइस रुबियालेस, आरएफईएफ और (यूरोपीय फुटबॉल निकाय) यूईएफए को फीफा अनुशासन समिति के अध्यक्ष द्वारा अपनाए गये निर्णय के उचित अनुपालन की सूचना दी गयी है।’’स्पेन महिला टीम के विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद रुबियालेस ने हर्मोसो को पकड़कर उनके होंठो पर चुंबन किया था। विश्व कप जीतने वाली स्पेनिश टीम के साथ-साथ कई अन्य खिलाड़यिों ने हर्मोसो के समर्थन में कहा था कि रुबियालेस के महासंघ के प्रमुख बने रहने तक वे अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेंगे।

Latest News