Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्पोकेन करेगा विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी

लंपुर: विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में स्थित स्पोकेन शहर में 24 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच किया जायेगा। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। बीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष पॉल-एरिक हॉयर ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि स्पोकेन बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी करेगा।

एक महत्वपूर्ण आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्र के रुप में स्पोकेन में कई आकर्षण मौजूद हैं। मुझे यकीन है कि चैंपियनशिप के लिये यहां आने वाली टीमें इस शहर में घूमने-फिरने की संभावनाओं को लेकर उत्साहित होंगी।’’ यह चैंपियनशिप मूल रुप से हवाई में होनोलूलू में आयोजित होनी थी। यह पहली बार है जब अमेरिका बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।

हॉयर ने कहा, ‘‘बैडमिंटन की प्रोफाइल बनाने के मामले में अमेरिका लंबे समय से बीडब्ल्यूएफ के लिये महत्वपूर्ण बाजार रहा है। बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी करना हमारे लिये इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह स्थानीय दर्शकों का परिचय बैडमिंटन के उच्च स्तर से करायेगी।’’ बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 1992 में शुरु होने के बाद से दुनिया भर का सफर कर चुकी है।

इसके 22 पिछले संस्करण 21 अलग-अलग शहरों में और सभी पांच महाद्वीपीय संघों द्वारा आयोजित किये गये हैं।अमेरिका इससे पहले 2004 (रिचमंड, कनाडा), 2010 (गुआडालाजारा, मेक्सिको), 2015 (लीमा, पेरु) और 2018 (मार्खम, कनाडा) में टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।

Exit mobile version