विज्ञापन

तेजस्विन के एशियाड प्रशिक्षण उपकरण का खर्च वहन करेगा खेल मंत्रालय

नयी दिल्ली: केन्द्रीय खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने राष्ट्रमंडल खेलों के मेडलिस्ट तेजस्विन शंकर को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पोल ??वॉल्ट के लिये लैंडिंग पिट की खरीद के लिये आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। हांग्झोउ में 22 सितंबर से होने वाले एशियाई.

- विज्ञापन -

नयी दिल्ली: केन्द्रीय खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने राष्ट्रमंडल खेलों के मेडलिस्ट तेजस्विन शंकर को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पोल ??वॉल्ट के लिये लैंडिंग पिट की खरीद के लिये आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। हांग्झोउ में 22 सितंबर से होने वाले एशियाई खेलों की ऊंची कूद और डेकाथलॉन स्पर्धाओं के लिये क्वालीफाई करने वाले तेजस्विन अगले महीने तक विशेष रूप से पोल वॉल्ट पिट का उपयोग करेंगे। एशियाई खेलों के बाद अभ्यास करने वाले सभी एथलीटों के उपयोग के लिये इसे खोल दिया जायेगा।

लैंडिंग पिट (10 मीटर 3 6.8 मीटर 3 81), पिट के लिये बारिश से बचाने वाली चादर और उसको लाने की लागत टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) तहत वहन की जायेगी। तेजस्विन के अलावा एमओसी ने ब्राजील के रियो डी जनेरियो में पिस्टल निशानेबाज राही सरनोबत के प्रशिक्षण और भागीदारी के लिये वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी। आईएसएसएफ रियो विश्व कप में भाग लेने के लिये निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन को मंजूरी दी गयी।

राही दो सितंबर से रियो में प्रशिक्षण लेंगी, जबकि 19 सितंबर को रियो निशानेबाजी विश्व कप खत्म होगा। टॉप्स उनके और उनकी फिजियोथेरेपिस्ट ऐश्वर्या देशपांडे के आवागमन, स्थानीय परिवहन लागत, रेंज और प्रशिक्षण शुल्क, हथियार भंडारण शुल्क, वीजा और बीमा शुल्क और प्रवेश शुल्क सहित अन्य शुल्क वहन करेगा। टेबल टेनिस खिलाड़यिों स्वस्तिका घोष और पायस जैन को भी 20 दिनों के लिये कोच क्वि जियान शियान के तहत जापान में प्रशिक्षण और कई टूर्नामेंटों में भाग लेने की मंज़ूरी दी गयी। टॉप्स डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर स्कोप्जे में पायस की भागीदारी का खर्च वहन करेगा, वहीं स्वस्तिका डब्ल्यूटीटी कंटेंडर अल्माटी, डब्ल्यूटीटी फेडर और डब्ल्यूटीटी फीडर स्टॉकहोम में हिस्सा लेंगी।

- विज्ञापन -
Image

Latest News