Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्रीसंत ने कहा, गुजरात में कोई हार्दिक नहीं है जो गेंदबाजों को बता सके कि क्या गेंदबाजी करनी है

मुंबई: गुजरात टाइटंस ने नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में अहमदाबाद में आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ शानदार शुरुआत की। टूर्नामेंट में तेजी से नाम कमाने वाली फ्रेंचाइजी अब पांच बार की चैंपियन सीएसके से भिड़ेगी।

शुभमन गिल की टीम सीएसके से पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगी, क्योंकि पिछले साल फाइनल मुकाबले में गुजरात को धोनी की टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस के लिए रवाना होने के बाद आईपीएल 2024 से पहले गुजरात में बदलाव हुआ है। अब टीम का कार्यभार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपा गया। नए कप्तान के नेतृत्व में जीत के साथ गुजरात के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी रही।

जैसे ही टीमें अहम मुकाबले के लिए तैयार हो रही हैं, फैनकोड के द सुपर ओवर में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और विश्व कप के विजेता एस.श्रीसंत ने इस मुकाबले पर खुलकर बात की।

पिछले पांच मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल करने के बाद, गुजरात इस मैच में अपना फॉर्म जारी रखना, और पिछले साल चेन्नई के खिलाफ फाइनल की हार का बदला लेना चाहेगी।

हार्दिक पांड्या के बाद गुजरात टाइटन्स टीम के भीतर मौजूदा माहौल पर श्रीसंत ने कहा कि कैसे आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन के अनुभव के साथ गिल के रूप में एक नया कप्तान गुजरात टाइटन्स को नई पहचान दे रहा है।

श्रीसंत ने कहा, गुजरात में कोई हार्दिक नहीं है जो गेंदबाजों को बता सके कि क्या गेंदबाजी करनी है।पिछले साल के फाइनल और फाइनल डिलीवरी से पहले मोहित शर्मा के साथ हार्दिक पांड्या की चर्चा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कभी-कभी आपको गेंदबाज को गेंदबाजी करने की आजादी देने की जरूरत होती है।

इस बार कप्तान गिल हैं और मुझे यकीन है कि आशीष भाई (आशीष नेहरा) कहेंगे कि उन्हें गेंदबाजी अपने हिसाब से करने दो। युवा कप्तान के साथ गेंदबाज भी जिम्मेदारी उठाएंगे और कभी-कभी, युवा कप्तान होने का यह फायदा है।

Exit mobile version