Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्षेत्ररक्षण करेगी श्रीलंका

दिल्ली: श्रीलंका ने क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। श्रीलंका के कप्तान दसून शानका ने पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले पर कहा कि दूसरी पारी के समय ओस पड़ सकती है और इसीलिए पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया है। ख़लिाड़यिों की चोट से टीम पर असर पड़ा है, लेकिन जो उपलब्ध हैं उनके साथ अच्छी तैयारी हुई है। उन्होने कहा ‘‘ बल्लेबाजी में हमारे पास आठ विकल्प होंगे। हम तीन तेज गेंदबाज और तीन आलराउंडर्स के साथ खेल रहे हैं।’’

महीश थीक्षणा पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ये मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में हेनरिक क्लासेन को रोकने की जिम्मेदारी युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे की होगी। उधर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावूमा ने कहा ‘‘टॉस जीतने पर हम भी गेंदबाज़ी करना पसंद करते, लेकिन उन्हें अधिक फर्क नहीं पड़ेगा। तेज गेंदबाज़ों को साथ आना होगा, बल्लेबाजों को परिस्थितियों से तालमेल बैठाना होगा और साथ ही आत्मविश्वास से गेंदबाज़ी करनी होगी। हम चार विशेषज्ञ गेंदबाजों और एक विशेषज्ञ स्पिनर के साथ जा रहे हैं।’’

टीमे इस प्रकार हैं: दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बवूमा (कप्तान),रासी वान दर दुसें,एडन मारक्रम,हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर,मार्को यानसन,जेराल्ड,केशव महाराज,कगिसो रबाडा और लुंगिसानी एनगिडी।

श्रीलंका: पथुम निसंका,कुसल परेरा,कुसल मेंडिस,सदीरा समराविक्रमा,चरिथ असलंका,धनंजय डीसिल्वा,दसून शानका (कप्तान),दुनिथ वेल्लालगे,कसुन रजिता,दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना।

Exit mobile version