Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्रीहरि लगातार दूसरे फाइनल में, लिकिथ और पुरूषों की चार गुणा 200 मीटर टीम भी पदक की दौड़ में

नयी दिल्ली: भारत के अनुभवी तैराक श्रीहरि नटराज एशियाई खेलों में सोमवार को पुरूषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक हीट में छठे स्थान पर रहकर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच गए। पुरूषों के 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल में छठे स्थान पर रहे नटराज ने 25.43 सेकंड का समय निकाला और अपनी हीट में तीसरे जबकि कुल छठे स्थान पर रहे। लिकिथ सेल्वराज पुरूषों की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने 1:01.98 का समय निकाला।

आर्यन नेहरा, अनीश गौड़ा, कुशाग्र रावत और तनीश जॉर्ज मैथ्यू की चौकड़ी पुरूषों की चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में फाइनल में पहुंच गई। भारतीय टीम हीट में 7:29.04 का समय निकालकर छठे स्थान पर रही। सारे फाइनल आज ही होने हैं। पूर्व कांस्य पदक विजेता वीरधवल खाड़े (पुरूषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल), ओलंपियन माना पटेल (महिलाओं की 50 मीटर बैकस्ट्रोक), अनिल कुमार एस आनंद (पुरूषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल), देंसिघु धिनिधि (महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल) और हशिका रामचंद्र (महिलाओं की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले) फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे।

Exit mobile version