लखनऊ: अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो की सातवीं वरीय दिग्गज भारतीय जोड़ी ने श्रीकांत सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 के दूसरे दिन भारतीय उम्मीदों को कायम रखते हुए महिला डबल्स के अंतिम 16 में जगह बना ली।बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित बैडमिंटन सैयद मोदीदो लाख दस हजार अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप पूर्व विश्व नंबर एक भारत के.श्रीकांत उलटफेर के शिकार हो गए महिला सिंगल्स में पिछली उपविजेता मालविका भनसोड का सफर भी हार से खत्म हो गया। टूर्नामेंट में दो बार के पूर्व विजेता भारत के समीर वर्मा भी हार के साथ बाहर हो गए।