Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सूर्यकुमार यादव ICC T20 रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार, राशिद खान ने टॉप दस में वापसी

दुबई: पिछले तीन महीने से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष दस में लौटे हैं ।

आईपीएल के आगामी सत्र में मुंबई इंडियंस के लिये वापसी करने जा रहे सूर्यकुमार के 861 अंक है जबकि दूसरे स्थान पर 802 अंक लेकर फिल साल्ट हैं । सूर्यकुमार ने दिसंबर में खेल र्हिनया की सजर्री के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है ।

वहीं आयरलैंड के खिलाफ 2 . 1 से मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राशिद खान ने शीर्ष दस में वापसी की है । वह चार पायदान की छलांग लगाकर नौवें से चौथे स्थान पर पहुंच गए । उन्होंने श्रृंखला में तीन मैचों में आठ विकेट लिये ।

अफगानिस्तान के नवीन उल हक दो पायदान चढकर 55वें स्थान पर है । आयरलैंड के जोश लिटिल सात पायदान चढकर 39वें, मार्क एडेयर दो पायदान चढकर 56वें और बैरी मैकार्थी 15 पायदान चढकर 77वें स्थान पर हैं । टी20 हरफनमौलाओं की रैंिकग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर बने हुए हैं ।

Exit mobile version