लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उभरते हुए शटलर सोनाली सिंह और समृद्धि सिंह ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 में शानदार प्रदर्शन से महिला युगल के मुख्य ड्रा में जगह बना ली।बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित दो लाख दस हजार अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में आज खेले गए क्वालीफायर मुकाबलों में सोनाली सिंह और समृद्धि सिंह ने राधिका शर्मा व तन्वी शर्मा को 21-16, 21-17 से हराया। इस जोड़ी के सामने अब महिला डबल्स के पहले दौर में अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रेस्टो की दिग्गज जोड़ी की चुनौती होगी।