T-20 World Cup : बारिश के कारण श्रीलंका बनाम नेपाल का मुकाबला हुआ रद्द , श्रीलंका पर मंडराया बाहर होने का खतरा

श्रीलंका और नेपाल के बीच होने वाला टी-20 विश्वकप का 23वां मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। बारिश के कारण मैच का टॉस भी नहीं हो सका।

लॉडरहिल : श्रीलंका और नेपाल के बीच होने वाला टी-20 विश्वकप का 23वां मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। बारिश के कारण मैच का टॉस भी नहीं हो सका। अम्पायरों ने भारी बारिश को देखते हुए मैच रद्द करने का निर्णय लेते हुए दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए। रद्द हुए मैच के कारण श्रीलंका पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। श्रीलंका ग्रुप डी में तीन मैचों में दो हार एक रद्द के साथ अंक तालिका में एक अंक साथ सबसे निचले पायदान पर है। बारिश के कारण मैच रद्द होने से श्रीलंका सुपर-8 में प्रवेश मुश्किल हो गया। उसे अगले दौर में प्रवेश के लिए दूसरे देशों की टीम के मुकाबलों पर निर्भर रहना होगा। वहीं, नेपाल को अगर सुपर-8 में क्‍वालीफाई करना है तो उसे दक्षिण अफ्रीका व बांग्‍लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। नेपाल को यह भी प्रार्थना करनी होगी कि नीदरलैंड्स की टीम अपने बचे हुए मुकाबले नहीं जीत पाए।

- विज्ञापन -

Latest News