Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

T20 World Cup 2024; India vs Ireland, 8th Match: टी20 विश्व कप में भारत का विजयी आगाज, आयरलैंड को आठ विकेट से हराया

T20 World Cup 2024; India vs Ireland, 8th Match; टी20 विश्व कप 2024 के आठवें मैच में ग्रुप-ए में भारत का सामना आयरलैंड से है। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस संस्करण में यह टीम इंडिया का पहला मुकाबला है और रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी। हालांकि, आयरलैंड उलटफेर करने में माहिर है और टीम इंडिया को उनसे बचकर रहने की जरूरत होगी।

टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित ने कहा कि टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। इनमें बुमराह, अर्शदीप, सिराज और हार्दिक शामिल हैं। वहीं, टीम दो स्पिन ऑलराउंडर के साथ उतरी है। इनमें रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल शामिल हैं। यशस्वी, संजू, चहल और कुलदीप यह मैच नहीं खेल रहे। यशस्वी के न खेलने से यह बात क्लीयर है कि रोहित के साथ विराट ही ओपनिंग करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी:-
इस मैच को लेकर न्यूयॉर्क में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। न्यूयॉर्क में आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए स्थानीय पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी। दरअसल, कुछ समय पहले आईएसआईएस के एक आतंकी संगठन ने ‘लोन वुल्फ’ हमले की धमकी दी थी। साथ ही ड्रोन से भी हमले का डर है। नासाउ काउंटी स्टेडियम को छावनी में तब्दील किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस वाले साधारण कपड़ों में स्नाइपर्स के साथ मैदान के अंदर मौजूद होंगे। इतना ही नहीं SWAT टीम की भी तैनाती की गई है।

भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया

टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऋषभ पंत ने 13वें ओवर में बैरी मैक्कार्थी की गेंद पर रिवर्स स्कूप से छक्का लगाकर मैच खत्म किया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए। हालांकि, वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। अब तक उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं चल सका है। ग्रुप-ए में अब भारतीय टीम दो अंक के साथ शीर्ष पर आ गई है। उसका अगला मुकाबला नौ जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।

Exit mobile version