Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

T20 World Cup 2024: पहली चुनौती में आयरलैंड को मात देने उतरेगा भारत

न्यूयॉर्क: टी-20 विश्व कप 2024 में भारत का पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को न्यूयॉर्क में होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होगा। यह दोनों टीमों के बीच कुल 9वां मुकाबला होगा। अब तक हुए 8 भारत-आयरलैंड मुकाबलों में भारत ने 7 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच रद्द रहा है। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें एक बार भिड़ी हैं, जिसमें भारत को ही जीत मिली है। भारतीय टीम एक बार 2007 में टी-20 विश्व कप जीत चुकी है, वहीं आयरलैंड की टीम 2009 में सुपर-8 में पहुंची थी। टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम को सैमीफाइनल में हार मिली थी, जबकि आयरलैंड की टीम सुपर-12 में बाहर हो गई थी।


भारत के सभी खिलाड़ी 2 महीने का आईपीएल खेल कर आ रहे हैं और फिलहाल टी20 की लय में हैं। भारत ने विश्व कप से पहले एकमात्र अभ्यास मैच में बंगलादेश को 60 रन से हराया था। आयरलैंड की बात की जाए तो आयरलैंड ने मई 2024 में स्कॉटलैंड और आयरलैंड के खिलाफ एक त्रिकोणीय सीरीज खेली थी, जिसमें वह 4 मैचों में अजेय होते हुए विजेता बनी थी। देखना दिलचस्प होगा कि विराट कहां बल्लेबाजी करेंगे। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल में वह आरसीबी की तरफ से ओपनिंग करते नजर आए थे। टी-20 मैचों की बात करें तो कोहली ने 9 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में ओपनिंग की है, जिसमें वह 57 की औसत और 161 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

इसमें 2 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है लेकिन कोहली ने टी20 में अधिकतर तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी की है, जहां वह 54 की औसत से 3000 से अधिक रन बना चुके हैं। आयरलैंड की बात करें तो जॉश लिटिल की अगुवाई में उनके तेज गेंदबाज उनके प्रमुख हथियार होंगे, जहां स्पिनर्स जॉर्ज डॉकरेल और गैरेथ डेलनी उनका सहयोग करेंगे। पिछले टी20 विश्व कप के बाद से आयरलैंड की 70 फीसदी गेंदबाजी तेज गेंदबाजों ने की है। वहीं स्पिनर्स डॉकरेल और डेलेनी की खास बात है कि वे लोग गेंदबाजी के साथ-साथ गेंद के अच्छे स्ट्राइकर भी हैं।

Exit mobile version