Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

T20 World Cup : बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को हराया, जाने कैसा रहा मुकाबला

डलास : युवा लेग स्पिनर रिशाद हुसैन के तीन विकेट और महमूदुल्लाह रियाद की संयमित पारी के दम पर बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया। डलास की अच्छी पिच पर रिशाद की गुगली और लेग ब्रेक ने श्रीलंकाई पारी की कमर तोड़ दी । रिशाद ने सात गेंद के भीतर तीन विकेट लेकर श्रीलंका को नौ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया। उन्होंने चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। एक समय पर श्रीलंका का स्कोर 8.4 ओवर में दो विकेट पर 70 रन था लेकिन उसने सात विकेट 54 रन के भीतर गंवा दिए।

मुस्ताफिजूर रहमान ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए। श्रीलंका के लिए सिर्फ पाथुम निसांका ही डटकर खेल सके जिन्होंने 28 गेंद में 47 रन बनाए। धनंजय डिसिल्वा ने 21 रन की पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्रदय ने 20 गेंद में चार छक्कों की मदद से 40 रन बनाए और चौथे विकेट के लिए लिटन दास (38 गेंद में 36 रन) के साथ 63 रन की साझेदारी की। नुवान तुषारा ने हालांकि 18 रन देकर चार विकेट लेते हुए श्रीलंका को मैच में लौटाया।

बांग्लादेश के पांच विकेट 21 रन के भीतर गिर गए। उस समय स्कोर आठ विकेट पर 113 रन था और बांग्लादेश को जीत के लिये 12 रन की जरूरत थी। अनुभवी महमूदुल्लाह ने दासुन शनाका को 19वें ओवर में छक्का लगाया। सातवें नंबर पर उतरे महमूदुल्लाह 13 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से हारने के बाद ग्रुप डी से श्रीलंका के सुपर आठ में पहुंचने की संभावनाए क्षीण हो गई हैं। बांग्लादेश को अब नेपाल और नीदरलैंड से खेलना है ।

Exit mobile version