Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

T20 World Cup2024: सोता रह गया ये खिलाड़ी, नहीं खेल पाया भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप का मैच

ढाका : बांग्लादेश के उप कप्तान तास्किन अहमद लेट तक सोते रहने के कारण भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप का मैच मिस कर दिया था। बांग्लादेश ने उप कप्तान तास्किन अहमद को टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण सुपर आठ मुकाबले से कथित तौर पर इसलिए हटा दिया गया क्योंकि वह अधिक समय तक सोते रहे और टीम की बस मे सवार होने के लिए नहीं पहुंचे थे।

इस दावे का हालांकि इस तेज गेंदबाज ने खंडन करते हुए कहा कि टीम संयोजन के कारण वह बाहर हुए। बाइस जून को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में हुए मैच में बांग्लादेश को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने इस मैच में एक बदलाव करते हुए तास्किन की जगह जाकिर अली को खिलाया था। ‘न्यूज चैनल’ ने ढाका स्थित स्थानीय समाचार पत्रिका से तास्किन के हवाले से कहा, ‘‘मैं थोड़ा देर से पहुंचा था लेकिन मैं टॉस से पहले मैदान पर पहुंच गया था।’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टॉस से लगभग 30 से 40 मिनट पहले मैदान पर पहुंचा। मैं टीम बस में सवार होने के लिए नहीं पहुंच पाया। बस सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर होटल से चली गई।’’तास्किन ने कहा, ‘‘मैं मैदान के लिए आठ बजकर 43 मिनट पर रवाना हुआ। मैं लगभग बस के साथ ही मैदान पहुंचा। ऐसा नहीं है कि उन्होंने मुझे इसलिए नहीं चुना क्योंकि मैं देर से पहुंचा था। मैं वैसे भी खेलने वाला नहीं था।’’

तास्किन ने 24 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के अगले मैच के लिए एकादश में वापसी की। तास्किन ने इसके लिए माफी मांगी लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि इस तेज गेंदबाज के देर से पहुंचने के कारण उनका चयन ‘मुश्किल’ हो गया। शाकिब ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘बस आमतौर पर एक निश्चित समय पर निकलती है। यह नियम है कि टीम की बस किसी का इंतजार नहीं करती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई बस में बैठने से चूक जाता है तो वह मैनेजर की कार या टैक्सी से आ सकता है। वेस्टइंडीज परिवहन के लिए एक मुश्किल जगह है। वह टॉस से पांच से 10 मिनट पहले पहुंचे इसलिए स्वाभाविक रूप से टीम प्रबंधन के लिए उनका चयन करना मुश्किल था।’’ शाकिब ने कहा, ‘‘खिलाड़ी के लिए भी यह एक मुश्किल स्थिति थी। तास्किन ने टीम से माफी मांगी और सभी ने इसे बहुत सामान्य रूप से लिया। यह एक अनजाने में की गई गलती थी।

बात यहीं खत्म हो गई।’’ रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के लिए तास्किन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया। घटना के बारे में पूछे जाने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, ‘‘जब मैंने देखा कि तास्किन एकादश में नहीं है तो मैंने (टीम मैनेजर) रबीद (इमाम) को फोन किया जिन्होंने मुझे बताया कि तास्किन टीम की बस से चूक गया है। लेकिन (रबीद ने कहा कि) वह अब मैदान में है, वह थोड़ा देर से पहुंचा।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं संबंधित विभाग की रिपोर्ट पढ़ूंगा।’’

Exit mobile version