Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

संन्यास लेने के बाद Tamim Iqbal का बड़ा बयान, कहा- ‘मैंने अपने दिल की सुनी, कप्तान ने मुझे रुकने को कहा था’

Tamim Iqbal Big Statement

Tamim Iqbal Big Statement

Tamim Iqbal Big Statement : बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने बताया कि कप्तान नजमुल हसन शान्तो और चयन समिति ने उन्हें टीम में वापसी के लिए कहा था लेकिन, 35 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने दिल की सुनी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगाया। 16 साल से अधिक लंबे करियर में बांग्लादेशी खिलाड़ी ने विभिन्न प्रारूपों में 387 मैच खेले। उन्होंने 15,192 रन बनाए। तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) बांग्लादेश के इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित और शानदार क्रिकेटरों में से एक हैं।

तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने लिखा, कि ‘कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने मुझे टीम में वापसी के लिए कहा। चयन समिति के साथ भी चर्चा हुई। टीम में मुझे शामिल करने के लिए मैं उनका आभारी हूं। हालांकि, मैंने अपने दिल की बात सुनी है।‘ तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) बांग्लादेश के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के करियर की शुरुआत 2007 में हुई। इसके बाद उन्होंने बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की की। पिछले कुछ सालों में, उन्होंने शीर्ष क्रम में निरंतरता बनाए रखी और अपने देश के लिए कई ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई।

टेस्ट क्रिकेट में तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने 70 टेस्ट मैचों में 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए, जिसमें दस शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमणों के खिलाफ उनके आक्रामक स्ट्रोक प्ले ने उन्हें सबसे अलग बना दिया। बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। वनडे में बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने एक बड़ा नाम कमाया, उन्होंने 243 मैचों में 36.65 की औसत से 8357 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं।

वह टीम की जरूरत के हिसाब से अपने खेल में तब्दीली लाते थे। जिसकी वजह से सालों तक वह बांग्लादेश के लिए सफल बल्लेबाज के तौर पर अपना योगदान देते रहे। लिमिटेड ओवर गेम्स में तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) का बल्ला खूब चला। उन्होंने 78 मैचों में 116.96 की स्ट्राइक रेट से 1758 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था। टी20आई में बांग्लादेश का यह पहला शतक था।

तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की रिटायरमेंट की कहानी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। 2023 में एक सीरीज के दौरान उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया, लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीना से चर्चा के बाद एक दिन बाद ही अपना फैसला बदल दिया। हालांकि, इंजरी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें अपने कदम पीछे करने पड़े। आखिरी बार उन्हें सितंबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलते देखा गया।

Exit mobile version