टाटा फिर से पांच साल के लिए स्पांसर करेगा आईपीएल, 2500 करोड़ की लगाई बोली

टाटा ग्रुप ने स्पॉन्सरशिप राइट्स एक खास शर्त के जरिए हासिल किए, क्योंकि आदित्य बिरला ग्रुप ने भी 2500 करोड़ की बोली लगाई थी.

IPL 2024 Title Sponsor: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स टाटा ग्रुप के पास ही रहेगा. टाटा ग्रुप ने अगले 5 साल यानी 2028 तक के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल कर लिए हैं. इस दौरान उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को हर साल 500 करोड़ और पांच सालों में कुल 2500 करोड़ भुगतान करने होंगे. टाटा ग्रुप ने स्पॉन्सरशिप राइट्स एक खास शर्त के जरिए हासिल किए, क्योंकि आदित्य बिरला ग्रुप ने भी 2500 करोड़ की बोली लगाई थी.

टाटा ग्रुप और आदित्य बिरला के बीच हुई टक्कर

टाटा ग्रुप और आदित्य बिरला ग्रुप के बीच टक्कर थी। रिपोर्ट में यह बताया गया कि टाटा द्वारा बोर्ड को पांच साल के हिसाब से 2500 करोड़ रुपए की डील दी गई। इसके बाद बोर्ड ने टाटा ग्रुप को टाइटल स्पॉन्सरशिप देने का मन बना लिया है। इस पर आधिकारिक ऐलान और मुहर लगने का इंतजार है।

गौरतलब है कि टाटा ने 2022 में वीवो से यह राइट्स जीते थे। बीच में ड्रीम 11 को भी एक सीजन के लिए आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के राइट्स मिले थे। सबसे पहले इसे 2008 में पेप्सी आईपीएल भी कहा जाता था। लेकिन अब अगले पांच साल तक लोग इसे टाटा आईपीएल ही कहते नजर आएंगे।

- विज्ञापन -

Latest News