अटलांटा: अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने आस्ट्रेलिया के अलेक्जेंडर वुकिच को 7 . 5, 6 . 7, 6 . 4 से हराकर अटलांटा ओपन टेनिस खिताब जीत लिया जो उनके कैरियर का छठा खिताब है ।शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज ने इससे पहले फरवरी में डेलरे बीच पर हार्डकोर्ट खिताब जीता था । उन्होंने फाइनल तक एक भी सेट नहीं गंवाया था लेकिन फाइनल में वुकिच ने दूसरा सेट जीतकर मैच को टाइब्रेकर में खींचा ।