Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विश्व टैस्ट चैंपियनशिप का आखिरी दांव खेलने उतरेगी टीम इंडिया

सिडनी: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिडनी में शुक्रवार से होने वाले आखिरी टैस्ट से यह तय होगा कि भारत इस साल जून में होने वाले विश्व टैस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में बना रहेगा या नहीं। भारत यह टैस्ट जीतकर फाइनल की दौड़ में बना रहेगा, लेकिन अगर वह यह टैस्ट हारता है तो भारत इस दौड़ से बाहर हो जाएगा। भारत के अंदर मतभेद की खबरें थीं। कप्तान रोहित शर्मा रन बनाने में इतने पीछे हैं कि टीम में उनकी जगह अच्छी नहीं लग रही है। कोच गौतम गंभीर ने यह पुष्टि नहीं की कि रोहित को प्लेइंग इलैवन में शामिल किया जाएगा या नहीं।

जिस खिलाड़ी को ऊपर आने के लिए बाहर किया गया था, वह शुभमन गिल नैट्स पर जल्दी ही आ गए थे। सिडनी एक ऐसी जगह है जहां उन्हें मजा आ सकता है। सिडनी का मैदान अब बल्लेबाजी के मुफीद नहीं रह गया है, जैसा पहले हुआ करता था, लेकिन यहां पर अभी भी 34.85 का गेंदबाजी औसत है जो ऑस्ट्रेलिया के अन्य मैदानों से काफी बेहतर है। यही एक कारण हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी को मजबूत कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया में मिचेल मार्श की जगह बो वेबस्टर अपना टैस्ट डेब्यू करेंगे। यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं।

नीतीश कुमार रैड्डी इसके अलावा एक सफल बल्लेबाज रहे हैं। आकाश दीप इस टैस्ट से बाहर हो गए हैं। भारत की पर्थ में जीत रोहित के बिना आई थी। उन्होंने खुद को मध्य क्रम में लाकर टीम की गति खराब नहीं करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए। पिछले टैस्ट में वह ओपन करने उतरे लेकिन वहां पर भी विफल रहे। भारत को अब अगला टैस्ट जून 2025 से पहले नहीं खेलना है तब तक रोहित 38 साल के हो जाएंगे। उन्होंने नैट्स पर बल्लेबाज़ी की, केवल थ्रोडाऊन का सामना किया, जो उन्होंने मेलबर्न टैस्ट से पहले भी किया था।

इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह नहीं होते तो पैट कमिंस इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज होते। पर्थ के बाद से वह एक बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं। वह मेलबर्न में प्लेयर ऑफ द मैच थे। वह यह टैस्ट जीतकर अपनी टीम को विश्व टैस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में देखना चाहेंगे। इस पिच पर थोड़ी घास छोड़ी गई है। यहां पिछले 2 शील्ड मैचों में एक अच्छा क्रिकेट विकेट देखने को मिला था, जहां गेंदबाजों को फायदा पहुंचा था। मौसम को लेकर यहां पर कोई दिक्कत
नहीं होगी।

Exit mobile version