मेलबर्न: नोवाक जोकोविच ने टेलर फ्रिट्ज को करीब चार घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में हराकर 11वीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गये है।
सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने आज यहां खेले गये मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज पर 7-6, 4-6, 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की। उन्होंने तीन घंटे और 45 मिनट चले मुकाबले में 12वीं वरीयता प्राप्त फ्रिट्स को हराया। उन्होंने मेलबर्न पार्क में सभी दस सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले जीते हैं।