कानपुर: बंगलादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को गुरुवार से ढाका में शुरू हुये दूसरे टेस्ट में जगह नहीं मिलने से कोच कपिल पांडे हैरान हैं। टीम प्रबंधन के फैसले से खिन्न नजर आ रहे कपिल ने ‘यूनीवार्ता’ से कहा “ कुलदीप को अंतिम एकादश में नहीं खिलाने का टीम प्रबंधन का फैसला हैरानगी भरा है। पहले टेस्ट में जो खिलाड़ी प्लेयर आफ द मैच रहा हो, उसे अगले ही टेस्ट में बेंच पर बैठाना हैरत में डालने वाला है। यह किसी भी खिलाड़ी के मनोबल को प्रभावित कर सकता है। शायद टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि कुलदीप दस से ज्यादा विकेट लेते और शतक भी बनाते तो उनके बारे में विचार किया जा सकता था।”