विज्ञापन

अश्विन की भारतीय टीम में वापसी का फैसला देर से लिया गया : इरफान

मुबंई: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला के लिये भारतीय टीम में शामिल किये गये रविचंद्रन अश्विन को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज और टीवी कमेंटेटर इरफान पठान का मानना है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को टीम में लिये जाने के फैसले में देरी की गयी है। पठान ने कहा “ कोई.

- विज्ञापन -

मुबंई: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला के लिये भारतीय टीम में शामिल किये गये रविचंद्रन अश्विन को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज और टीवी कमेंटेटर इरफान पठान का मानना है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को टीम में लिये जाने के फैसले में देरी की गयी है।

पठान ने कहा “ कोई शक नहीं कि रविचंद्रन अश्विन से बेहतर स्पिनर देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में नहीं मिलेगा। वह कमाल के स्पिनर है मगर मेरा मानना है कि उनको टीम में शामिल किये जाने के फैसले में देरी की गयी है। विश्वकप जैसे बडे टूर्नामेंट जिसमें एक ट्राफी के लिये पूरी दुनिया लडती है। बहुत प्रेशर होता है। आप अगर यह उम्मीद करते हैं कि सीनियर प्लेयर आयेगा, अचानक वर्ल्ड कप खेलेगा और वह फार्मेट जिसमें वह लंबे समय से नहीं खेला है, रिजल्ट दे जायेगा। मुझे लगता है कि आप नसीब की तरफ जा रहे है,प्लानिंग की तरफ नही जा रहे है। अगर प्लानिंग ठीक है तो आपको अश्विन को पहले से मैचों में खिलाना था।”

Latest News