Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारतीय टीम ने स्पिनर शिवालकर के सम्मान में अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेला सैमीफाइनल मैच

दुबई: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने बाएं हाथ के स्पिनर पद्माकर शिवालकर के सम्मान में मंगलवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सैमीफाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काली पट्टी बांधी थी, जिनका सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, ‘दिवंगत पद्माकर शिवालकर के सम्मान में, टीम इंडिया आज काली पट्टी बांध रही है।’ शिवालकर भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज थे, जो अपने अद्वितीय कौशल और खेल के प्रति समर्पण के लिए प्रसिद्ध थे। रणजी ट्रॉफी में एक प्रमुख ताकत, शिवालकर ने 124 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 19.69 की शानदार औसत से 589 विकेट लिए। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे यादगार प्रदर्शन किया, 1972-73 के फाइनल में 16 रन देकर 8 और 18 रन देकर 5 विकेट लिए, जिससे मुंबई (तब बॉम्बे) को तमिलनाडु पर शानदार जीत मिली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कभी नहीं करने के बावजूद, क्योंकि उनका युग साथी बाएं हाथ के स्पिनर और दिग्गज बिशन सिंह बेदी के युग से मेल खाता था, शिवालकर के भारतीय क्रिकेट में अपार योगदान को औपचारिक रूप से मान्यता दी गई जब उन्हें 2017 में बोर्ड द्वारा प्रतिष्ठित कर्नल सी. के. नायडू लाइफटाइम अचीवमैंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Exit mobile version