Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मैस्सी और बार्सलिोना में शुरुआती करार का ग्वाह रहा ‘नैपकिन’ होगा नीलाम, लगभग 3.15 करोड़ होगी शुरुआती कीमत

दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मैस्सी का स्पेन की क्लब बार्सलिोना के साथ रिकॉर्ड तोड़ करियर एक ‘नैपकिन’ पर लिखे अनुबंध के साथ शुरू हुआ था। ये नैपकिन 300,000 पाऊंड (लगभग 3.15 करोड़ रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ नीलामी के लिए तैयार है।

ब्रिटेन की नीलामी करने वाली कंपनी ‘बोनहम्स’ 18 से 27 मार्च तक इस ‘नौपकिन’ के लिए ऑनलाइन बोली का आयोजन करेगी। ‘बोनहम्स’ ने इसके लिए मैस्सी के गृह देश अज्रेंटीना के उनके एक प्रतिनिधि होरासियो गैगियोली से करार किया है। 14 दिसंबर 2000 की तारीख वाले इस ‘नैपकिन’ पर गैगियोली, एक अन्य प्रतिनिधि जोसेप मारिया मिंगुएला और बार्सलिोना के तत्कालीन खेल निदेशक काल्र्स रेक्साच के हस्ताक्षर हैं।

रेक्साच ने 2020 में ईएसपीएन को बताया, “यह एकमात्र चीज थी जो मेरे पास उपलब्ध थी। मैंने देखा कि जॉर्ज को आराम देने का एकमात्र तरीका कुछ पर हस्ताक्षर करना था, उसे कुछ सबूत देना था, इसलिए मैंने वेटर से एक नैपकिन मांगा।” “मैंने जॉर्ज (लियोनेल मेसी के पिता) से कहा कि मेरे हस्ताक्षर वहां हैं और गवाह भी हैं, मेरे नाम के साथ मैं सीधे जिम्मेदारी लूंगा, बात करने के लिए और कुछ नहीं है और कुछ दिनों तक धैर्य रखना होगा क्योंकि लियो पहले ही विचार कर सकते थे उन्होंने कहा, ”मैं खुद बार्सा का खिलाड़ी हूं।”

Exit mobile version