मुम्बई: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अपनी फिटनेस को लेकर स्पष्ट नहीं हैं और भारत के खिलाफ शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे से चूक सकते हैं। वार्नर टेस्ट सीरीज के दौरान कन्कशन और हेयरलाइन फ्रेक्चर के कारण स्वदेश लौट गए थे। तीन साप्ताह के आराम के बावजूद वह चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। 36 वर्षीय वार्नर को गुरूवार को नेट्स के दौरान फिटनेस टेस्ट आदि का सामना करना पड़ सकता है और अनुभवी आलराउंडर मिचेल मार्श का कहना है कि उन्हें लाने की जल्दबाजी नहीं की जायेगी जब तक वह सौ फीसदी फिट नहीं हो जाते।
मार्श ने गुरूवार को मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘आज बातचीत होगी और जितना मुझे पता है उसके अनुसार जब तक वह पूरी तरह फिट नहीं हो जाते उन्हें लाने की जल्दबाजी नहीं की जायेगी।’’ आलराउंडर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस सीरीज को उस मौके की तरह देख रहे हैं जिससे उन्हें विश्व कप चयन में अपना दावा मजबूत करने का अवसर मिलेगा। वार्नर की स्थिति पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ही नहीं बल्कि उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स भी नजर गड़ाए हुए है। दिल्ली ने वार्नर को चोटिल ऋषभ पंत की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी को राहत मिलेगी यदि वार्नर सभी तीन वनडे खेलते हैं।
स्टार ओपनर वार्नर ने भारत लौटने पर बुधवार को पहला अभ्यास सत्र किया लेकिन एक शॉट को अपनी जांघ पर मारने के बाद उन्हें अभ्यास बंद करना पड़ा। हालांकि वार्नर ने मुम्बई में बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते हुए गुरूवार को अपना एक वीडियो साझा किया लेकिन उनके पहले वनडे में खेलने पर अंतिम फैसला आज रात या शुक्रवार सुबह लिया जाएगा।