Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants के बीच होगी टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

चेन्नई: मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) की मेजबानी करेगी। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। इन दोनों बीच इस सीजन का यह दूसरा मुकाबला होगा।

पिछली बार लखनऊ को 8 विकेट से जीत मिली थी। एलएसजी सात मैचों में चार जीत के साथ पांचवें स्थान पर है जबकि सीएसके इतनी ही जीत के साथ चौथे स्थान पर है। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक चार बार भिड़ चुकी हैं, दो में लखनऊ और एक में चेन्नई को जीत मिली। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

सीएसके अपने किले चेपॉक में लौट रही है और यहां पर उनको हराना किसी किले की चढ़ाई करने से कम नहीं है। एलएसजी पिछले मैच में अपने घर में उन्ज़्हें हराकर यहां पर पहुंच रही है। इन दोनों ही टीमों ने डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की है। अब देखना होगा कि चेपॉक में होने वाले इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहता है।

संभावित प्लेइंग 11

एलएसजी: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल-हक और मोहसिन खान।

सीएसके: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।

Exit mobile version