Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

धर्मशाला में पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स के बीच 17 मई को होगी भिड़ंत, देखिये कैसे ख़रीदे टिकट

शिमला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी दिनों में दो आईपीएल मैचों खेले जाएगें। धर्मशाला में आईपीएल 2023 का 64वां मैच 17 मई को पंजाब किंग्स इलेवन और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा 66वां मैच में 19 मई को किंग्स का ही राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला होगा। इन दोनों मैचों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरु हो चुकी है।

एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने कहा कि मैचों के लिए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को एसोसिएशन की ओर निमंत्रण दिया जाएगा। वहीं मैचों के लिए सभी तैयारियां 30 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएंगी। सभी स्टैंडों का काम 20 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरु कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2023 के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग विंडो अभी नहीं खुली है, लेकिन अगर आपको सबसे पहले मैच के टिकट चाहिए तो आप इसके लिए प्री-रिजस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग की विंडो 15 अप्रैल से खुलेगी।

सबसे पहले ‘बुक माई शो’ की ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप पर जाएं। बुक माई शो की ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप पर आप आईपीएल 2023 ऑनलाइन टिकट खोज सकते हैं। जिस मैच को आप देखना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और रजिस्टर पर क्लिक करें। इसके बाद सभी जरुरी जानकारी देते हुए फॉर्म को पूरा भरें और इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

आईपीएल मैचों में टिकट की सबसे कम कीमत 1000 रुपए और कॉरपोरेट बॉक्स की सबसे महंगी टिकट 10 से 15 हजार रुपए तक होने की उम्मीद है। धर्मशाला के मैच की टिकटों के लिए फ्रैंचाइजी 15 अप्रैल तक टिकटों के दाम तय करके इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरु कर देगी।

Exit mobile version