Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लोकसभा स्पीकर व राज्यसभा चेयरमैन के बीच होगा क्रिकेट मैच, चौके-छक्के लगाते नज़र आएंगे सांसद

नयी दिल्ली: टीबी मुक्त भारत अवेयरनेस क्रिकेट मैच के नाम से रविवार की सुबह नौ बजे लोकसभा स्पीकर 11 और राज्यसभा चेयरमैन 11 के बीच दिल्ली में इंडिया गेट स्थित मेजर ध्यानचन्द्र नेशनल स्टेडियम में 20-20 ओवरों का क्रिकेट मैच खेला जायेगा।

इस मैत्री क्रिकेट मैच में स्पीकर 11 की टीम की कप्तानी पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी सांसद अनुराग ठाकुर तो वहीं चेयरमैन 11 की कमान केंद्रीय मंत्री किरेन रिज़िजू के हाथ में होगी।

अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सांसदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी से भेंट कर उन्हें रविवार को संसद के सभी पार्टी के चुनिंदा सांसद के मैत्री क्रिकेट मैच में बतौर मुख्यअतिथि आने का न्यौता दिया।

सांसदों के अनुरोध को सहर्ष स्वीकारते हुए बिरला ने कल के मैच में उपस्थित रहने का आश्वासन भी दिया।

दरअसल रविवार की सुबह नौ बजे दिल्ली में इंडिया गेट स्थित मेजर ध्यानचन्द्र नेशनल स्टेडियम में 20-20 ओवरों का यह क्रिकेट मैच खेला जायेगा जिसका लाइव प्रसारण डीडी के स्पोर्ट्स व संसद टीवी चैनल पर होगा। टीबी मुक्त भारत अवेयरनेस क्रिकेट मैच के नाम से इस मैत्री क्रिकेट मैच में दोनों टीमों की कमान भाजपा सांसदों के हाथों में है जिसके कारण यह मैच और दिलचस्प हो गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

लोकसभा स्पीकर 11
1-अनुराग सिंह ठाकुर ( कप्तान)
2- गुरमीत सिंह हायर
3- मनोज तिवारी
4- दीपेन्द्र सिंह हुड्डा
5- के राम मोहन नायडू
6- तेजस्वी सूर्या
7- राजीव प्रताप रुडी
8- चन्द्रशेखर रावण
9- लावु श्री कृष्णा
10- दुष्यंत सिंह
11- अरुण गोविल
12- मुरलीधर मोहल
13- राजेश वर्मा
14- ओम प्रकाश राजे निंबालकर
15- देवेश शाक्य
16- पुष्पेंद्र सरोज
17- सागर ईश्वर खंडारे
18- निशिकांत दूबे
19- अप्पाला नायडू कालीसेट्टी

राज्यसभा चेयरमैन 11
1- किरेन रिज़िजू ( कप्तान)
2- कमलेश पासवान
3- मोहम्मद अज़हरुद्दीन
4- इमरान प्रतापगढ़ी
5- राघव चड्ढा
6- डेरेक ओ ब्रायन
7- नीरज डांगी
8- सीएम रमेश
9- सौमित्र ख़ान
10-के सुधाकर
11-अनिल कुमार यादव
12-विजय कुमार दुबे
13-सुरेंद्र सिंह नागर
14-नीरज शेखर
15-अशोक मित्तल
16-अमरपाल मौर्य
17-दुराई वाइको
18-तोखन साहू
19-रवि किशन

Exit mobile version