Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण जीत है: Rohit Sharma

चेन्नई: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 280 रन के बड़े अंतर से हराने के बाद इस जीत को महत्वपूर्ण करार दिया। रोहित ने मैच के बाद कहा,’भविष्य को देखते हुए यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण जीत है। ऋषभ पंत काफी मुश्किल समय से गुजरे हैं। उन्होंने जिस तरह से उन चीजों का सामना किया वह अदभुत है। इस फॉर्मेट को वह सबसे ज्यादा पसंद है। हमें हमेशा से पता था कि वह कितने काबिल हैं। यह बस उन्हें गेम टाइम देने का मामला था।’

कप्तान ने कहा,’हम किसी भी कंडीशन में इसी तरह की टीम बनाना चाहते हैं। हम हमेशा चाहते हैं कि हमारे पास तेज गेंदबाजी या स्पिन में विकल्पों की कमी न हो। यह पिच काफी आसान था। यहां पर तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद थी और स्पिन गेंदबाजों के लिए भी काफी कुछ था। यह ऐसी पिच थी, जहां आपको संयम दिखाना पड़ता।’

प्लेयर ऑफ द मैच रविचंद्रन अश्विन की सराहना करते हुए रोहित ने कहा,’वह हमेशा आपके साथ रहते हैं। वह आपको बताते रहते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं। वह इस टीम के लिए जो करते हैं, उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। वह कभी भी मैच से बाहर ही नहीं होते। आईपीएल में खेलने के बाद वह टीएनपीएल में खेले और वहां उन्होंने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी भी की, जिसका प्रभाव साफ दिख रहा है। रोहित इस मैच में दोनों पारियों में बिलकुल भी नहीं चले लेकिन उनकी कप्तानी में भारत ने यह टेस्ट जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Exit mobile version