Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ट्रेविस हेड ने गेंदबाज पर दबाव बनाने के लिए किया काम शानदार : Mark Taylor

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच में भारत पर मेहमान टीम की 9 विकेट से जीत की अगुआई करने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड की तारीफ की। उन्होंने आगे कहा कि इस बल्लेबाज ने गेंदबाज पर दबाव बनाया, जिसने काफी अच्छा काम किया। चोटिल डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए, हेड ने तीसरे दिन के मैच में दूसरी पारी में 76 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 49 रन बनाकर मेहमान टीम को 18.5 ओवर में यादगार जीत दिलाई।

उन्होंने कहा, कि “ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा सक्रिय होना था, लेकिन जैसा कि हमने दूसरे टेस्ट में देखा, जब उन्होंने रिवर्स स्वीप करने का फैसला किया था। सक्रिय होने का मतलब जल्दबाजी नहीं है। इसके लिए किसी को जिम्मेदारी लेने की जरूरत थी। हेड ने गेंदबाजों पर दबाव बनाया।” टेलर ने कहा, कि “वह क्षण था, जब ट्रेविस हेड ने सोचा, अच्छा अब मैं आक्रामक होकर खेलूंगा। इससे गेंदबाज पर दबाव डालूंगा, और यह शानदार ढंग से काम करेगा।”

उन्होंने कहा कि खासकर जब टीम दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच बहुत सारे बदलावों से गुजरी, खासकर नियमित कप्तान पैट कमिंस अपनी बीमार मां के साथ स्वदेश वापस लौट गए। उन्होंने कहा, कि “इस मैच में, उन्होंने बदलाव किए। फिर एक टर्न वाली पिच पर टॉस हारने के बावजूद फिर भी नौ विकेट से जीत हासिल की, यह एक शानदार प्रयास था।”

 

 

Exit mobile version