विज्ञापन

रोमांचक मुकाबलों में Trisha-Gayathri, साइना की जीत, सिंधु हारीं

नई दिल्ली: त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने मंगलवार को इंडिया ओपन 2023 के पहले चरण के रोमांचक मुकाबले में फ्रांस की मारगट लैंबर्ट और एन ट्रान को हराकर दूसरे चरण में प्रवेश किया। इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल पर एक घंटे 26 मिनट चले मुकाबले में त्रिशा-गायत्री.

नई दिल्ली: त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने मंगलवार को इंडिया ओपन 2023 के पहले चरण के रोमांचक मुकाबले में फ्रांस की मारगट लैंबर्ट और एन ट्रान को हराकर दूसरे चरण में प्रवेश किया। इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल पर एक घंटे 26 मिनट चले मुकाबले में त्रिशा-गायत्री ने लैंबर्ट-ट्रान को 22-20, 17-21, 21-18 से मात दी।

Latest News