Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

UP W vs MI WPL 2025 : मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

UP W vs MI WPL 2025 : लखनऊ। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बृहस्पतिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने अंतिम एकादश में जिंतिमणि कलिता की जगह परूणिका सिसोदिया को शामिल किया। यूपी वारियर्स ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन- ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, जॉर्जिया वॉल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा(कप्तान), श्वेता सेहरावत, उमा छेत्री(विकेटकीपर), सिनेले हेनरी, सोफी एकलेसटोन, गौहर सुल्ताना, क्रांति गौड़।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन – यस्तिका भाटिया(विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज़, नताली स्कीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), एमेलिया कर, सजीवन सजाना, अमनजोत कौर, कमलिनी जी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम ईस्माइल, परुणिका सिसोदिया।

Exit mobile version