Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

घुटने की चोट के कारण क्लीवलैंड ओपन से हटी ‘Venus Williams’

 

क्लीवलैंड: वीनस विलियम्स घुटने की चोट के कारण क्लीवलैंड टेनिस टूर्नामेंट से हट गई हैं लेकिन इस सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन को अगले सप्ताह से शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन तक फिट होने की उम्मीद है। इस डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट के आयोजकों ने एक वीडियो जारी किया है, जिसने वीनस ने कहा,‘‘ दुर्भाग्य से मेरा घुटना चोटिल हो गया है जिससे मुझे खेलने में परेशानी हो रही है।

इस 43 वर्षीय खिलाड़ी को 28 अगस्त से शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। उन्होंने 2000 और 2001 में लगातार दो वर्ष अमेरिकी ओपन में महिला एकल का खिताब जीता था। वीनस ने कहा,यह बहुत परेशानी भरा है लेकिन मैं अपनी फिटनेस पर काम करूंगी जिससे कि मैं अमेरिकी ओपन में भाग ले सकूं।

 

Exit mobile version