मथुरा: खराब फार्म से जूझ रहे क्रिकेट स्टार विराट कोहली शुक्रवार को पत्नी अनुष्का शर्मा और दो बच्चों के साथ वृन्दावन पहुंचे और संत प्रेमानन्द महराज से मिल कर परिवार की समृद्धि और करियर में सफलता का आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर संत प्रेमानन्द महराज ने कहा कि “ हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं और ये खेल के जरिये देश में उत्साह की लहर पैदा करते हैं। जब ये रन बनाते है और टीम जीतती है तो देश भर में पटाखे छुड़ाए जाते हैं। यह भी एक प्रकार की साधना है। इन्हे अपने अभ्यास को और पुष्ट करना चाहिए क्योंकि इससे पूरे भारत को आनन्द मिलता है। अभ्यास में कमी नही होनी चाहिए। अभ्यास की पुष्टिता पर ध्यान देना चाहिए और बीच बीच में प्रभु का नाम स्मरण कर लेना चाहिए। इनके लिए यही साधना है। अपने अपने लक्ष्य को यदि हम दृढ़ता से निभाएं तो हम अपने अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।”